भारत का स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ 3 सितंबर को होगा नौसेना में शामिल

272
INS Vikrant

नौसेना ने गुरुवार को कहा कि भारत स्वदेश निर्मित 40,000 टन से अधिक विमानवाहक पोत रखने वाला छठा देश बनने के लिए तैयार है। ऐसी सैन्य संपत्ति का दावा करने वाले अन्य देश अमेरिका, ब्रिटैन, चीन, रूस और फ्रांस हैं। भारतीय नौसेना का जहाज विक्रांत 2 सितंबर को केरल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कमीशन किया जाएगा।

वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जहाज विक्रांत की कमीशनिंग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता में योगदान देगी और इसकी कमीशनिंग भारत की स्वदेशी सैन्य क्षमता की अभिव्यक्ति होगी।