डबल XL टीज़र आया सामने, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी बात कर रही है fat shaming की

452
sonakshi huma double xl
sonakshi huma double xl

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘डबल XL’ की पहली झलक रिलीज कर दी गई है। वीडियो में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा काफी ज्यादा ओवरवेट महिलाओं के किरदार में नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इस फिल्म के लिए वास्तव में अपना वजन बढ़ाया है। फैट शेमिंग के मुद्दे पर सीधी चोट करती इस फिल्म का टीजर सोनाक्षी और हुमा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है।

दोनों की एक्ट्रेसेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इसकी पंचलाइन लिखी है। साइज लार्ज और सपने एक्सट्रा लार्ज। फिल्म की लोकेशन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी अधिकतर शूटिंग लंदन में की गई है और कहानी का बैकड्रॉप भी लंदन में लिखा गया है। कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प है और अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार रहेगा।