रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का टीजर आया सामने -भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक पल की दिखी झलक – 24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

361
Ranveer singh film 83 teaser out

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 83 (83 The Film) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से चर्चाएं चल रहीं थीं. सब इसी इंतजार में थे कि यव फिल्म कब सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान थिएटर्स के खुलने के बाद कर दिया गया था. अब इसका एक छोटा से टीजर भी दर्शकों के बीच आ चुका है. ये टीजर भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे खूबसूरत याद की वकः छोटी सी झलकी पेश करेगा. इसे देखने के बाद आप उन दिनों की यादों में खोने वाले हैं जब भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.

रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का टीजर रिलाएंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से आज ही सुबह रिलीज किया गया है. 59 सेकंड के इस टीजर में क्रिकेट के मैदान की झलकी मिली है. जहां भारत के उस मुकाबले को दिखाया गया है जिसमें भारत ने इतिहास रचा था. टीजर में दिख रहा है कि स्टेडियम में भारी भीड़ है और मैच रोमांचक मोड़ पर है. तभी बैट्समैन गेंद को ऊपर मारता है और गेंद के नीचें पहुंचने की कोशिश 2 खिलाड़ी करते हैं, जिनमें एक रणवीर सिंह और दूसरे जतिन सरना हैं. जैसी ही दोनों एक पास पहुंचते हैं ट्रेलर खत्म हो जाता है. टीजर में जैसा रोमांच दिखा है उससे दर्शकों की ट्रेलर और फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ गई है.

1983 वर्ल्ड कप के विजय की है कहानी

फिल्म 83 उस समय की कहानी पर बनी है जब भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था. 1983 के विश्व कप में भारत के संघर्ष और विजय की कहानी को दर्शाएगी ये फिल्म. इस फिल्म के लिए सभी ने बहुत मेहनत की है. साथ ही साथ पूर्व क्रिकेटर्स जो उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे उनकी मदद ली गई है. इस फिल्म को मशहूर निर्देशक कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म पर करीब 3 साल से काम चल रहा है अब ये जल्दी ही दर्शकों के बीच आएगी.

बहुत सारे एक्टर्स एक साथ दिखने वाले हैं इस फिल्म में
इस फिल्म में ढ़ेर सारे एक्टर काम कर रहे हैं. जिनमें से प्रमुख हैं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, धैर्य करवा, जतिन सरना और बोमन ईरानी. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभी सिर्फ इसका टीजर आया है ट्रेलर 30 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा.