उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने की अधिकारियो की अदला-बदली

212
cm yogi
cm yogi

उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में होने वाले चुनाव से पहले एक दर्जन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. राज्य सरकार ने अरुण कुमार जिलाधिकारी, अमृत त्रिपाठी डीएम आज़मगढ़, आईबी सिंह डीएम बलिया, यूपी सिंह को डीएम शाहजहाँपुर, राकेश मिश्रा डीएम अमेठी ,नवदीप रिनवा मंडलायुक्त अयोध्या और एमपी अग्रवाल को मंडलायुक्त देवी पाटन नियुक्त किया है. वहीं राज्य सरकार ने देर रात सरकार ने वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी नियुक्त किया. जबकि चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को वाराणसी रेंज का आईजी बनाया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया है.

राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग कभी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. लिहाजा उसके बाद राज्य सरकार किसी अफसर का ट्रांसफर नहीं सकेगी. फिलहाल राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं और बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं. राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही नौकरशाही के सबसे बड़े अफसर चीफ सेक्रेटरी को बदल कर दुर्गाशंकर मिश्रा को राज्य का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया था और उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य में जल्द ही आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे.