मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम अब हो जाएगा जनरल बिपिन रावत के नाम पर, योगी सरकार का फैसला

660
yogi government decision
yogi government decision

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदल दिया है। अब मैनपुरी के सैनिक स्कूल को शहीद जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए स्कूल का नाम उनके नाम पर कर दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जनरल बिपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। रावत ने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उनके सराहनीय योगदान के चलते उन्हें तीनों सेनाओं का दायित्व सौंपा गया था। जनरल बिपिन रावत के नाम से अब मैनपुरी जनपद की पहचान पूरी दुनिया में होगी। मैनपुरी के आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है।