UP में फिर से बदलेगी सियासी हवा? BJP के नजदीक आ रहे राजभर!

144
op rajbhar

ओम प्रकाश राजभर पूरी यूपी से आते हैं. उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( सुभासपा ) खुद को दबे-कुचले तबके का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी होने का दावा करती है. ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ रह चुके हैं. यूपी सरकार में शामिल हो चुके हैं. खुद कैबिनेट मंत्री रहे हैं. फिर वो समाजवादी पार्टी के साथ आ गए और अभी अकेले हैं. फायदा उन्हें जहां दिखता है, वो उस तरफ चलने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते हैं. कभी योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं, तो कभी बीजेपी की. भले ही वो बीजेपी को तमाम खरी-खोटी सुनाकर अलग हुए थे.

बीजेपी की तारीफ में जुटे राजभर

अभी उन्होंने एक जनसभा में फिर से बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी यूपी सरकार की तारीफ की है. साथ ही ये भी कहा कि ये योगी आदित्यनाथ की उपलब्धि है. अब वो बीजेपी के खिलाफ कड़वी बोल भी नहीं बोल रहे हैं. चूंकि समाजवादी पार्टी के साथ रहने के दौरान कुछ समय पहले ही उन्हें काफी कड़वाहट का घूंट पीना पड़ा था, शायद इसीलिए वो अब सावधान हो गए हैं.