Blue Tick के बाद अब एलन मस्क अकाउंट सिक्योरिटी के लिए भी लेंगे पैसे..

213
elon musk twitter
elon musk twitter

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को पैसे देने वाली मशीन बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ट्विटर ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड को लेकर एक नई अनाउंसमेंट की है। शुक्रवार को ट्विटर ने कहा कि अब वो केवल अपने पेड सब्सक्राइबर्स को ही अकाउंट्स को सिक्योर करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मेथड के तहत टेक्स्ट मैसेजेस को यूज करने की परमिशन देगा।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड पाने के लिए आपको पैसे देने होंगे

दरअसल यदि आपको SMS आधारिक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चाहिए तो आपको पैसे देने होंगे। इसकी शुरुआत 19 मई से होने जा रही है। एप और वेब कोड आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर पहले की तरह ही काम करेगा, लेकिन मैसेज के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड पाने के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसके लिए सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन दिए जा रहे हैं। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, ’20 मार्च के बाद से केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही टेक्स्ट मैसेजेस को अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड के तौर पर यूज कर पाएंगे।’ तमाम ट्विटर यूजर्स एलन मस्क के इस फैसले से काफी नाराज हैं।