WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी किया घोषित

422
monkey pox health emergency
monkey pox health emergency

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को बढ़ते MonkeyPox के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है, एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने 75 से अधिक देशों में वायरस के विस्तार के तरीके को देखते हुए इसे एक असाधारण स्थिति के रूप में वर्णित किया है। WHO प्रमुख ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रसार का जोखिम जरूर है लेकिन यातायात में हस्तक्षेप का जोखिम फिलहाल कम है। उऩ्होंने कहा कि इसका ट्रांसमिशन नए-नए तरीकों के जरिए हो रहा है, जिसके बारे में हमे बहुत कम जानकारी है। इसी को ध्यान में रहते हुए संगठन ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने का फैसला किया है।