डब्ल्यूएचओ के प्रमुख बोलें- दुनिया में पहले से दोगुनी हुई कोरोना वायरस की रफ्तार

375
WHO Chief
WHO Chief

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दुनिया में जिस गति से मामले बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है। पिछले दो माह के दौरान नए मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर तकरीबन दोगुनी हो गई है।

बीते सप्ताह दुनिया भर में 45 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। महामारी में अभी तक यह दर देखी नहीं जा रही थी।

उन्होंने पापुआ न्यू गिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी तक जिन देशों में कोरोना का प्रकोप कम था, उन जगहों पर भी संक्रमण में तेज वृद्धि हो रही है। पापुआ न्यू गिनी में इस साल की शुरुआत तक 900 से भी कम संक्रमित मिले थे और महज नौ पीड़ितों की मौत हुई थी।