Weather : तेजी से बढ़ रहा है उत्तर भारत का तापमान, होली पर पड़ेगी खूब गर्मी

    212
    weather forecast today

    दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update) और इसके आसपास के क्षेत्रों में तामपान में बढ़ोतरी जारी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन क्षेत्रों में सप्ताह के आखिर तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी और होली तक गर्मी खूब बढ़ जाएगी. हालांकि इस बीच मौसम विज्ञान विभाग बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले चौबीस घंटे में मौसम बदलने के संकेत हैं. अगले 48 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.

    अगले सात दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
    मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया कि शहर में आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसी तरह 14 मार्च को न्यूनतम 16 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री, 15 मार्च को न्यूनतम 17 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री, 16 मार्च को न्यूनतम 18 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री, 17 मार्च को न्यूनतम 18 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री, 18 मार्च को न्यूनतम 17 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री और 19 मार्च को न्यूनतम 18 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मालूम हो कि देश में होली का त्योहार 18 और 19 मार्च को मनाया जाएगा, ऐसे में संभावना है कि लोगों को होली के दिन हल्की गर्मी का अहसास हो.

    जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल भी जानिए
    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को अगले 24 घंटों के दौरान धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है.’ सोमवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.3 डिग्री और गुलमर्ग में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8, लेह शून्य और कारगिल में शून्य से 5.9 नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 16.2, कटरा 15.2, बटोटे 12.7, बनिहाल 12.6 और भद्रवाह 8.2 दर्ज किया गया है.