इंतजार की घड़ियां खत्‍म, आज जमशेदपुर पहुंचेगी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप, आज से 30 हजार फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन शुरू

206

कोरोना रोधी वैक्सीन की तैयारी अंतिम चरण में है। वैक्सीन लेने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बुधवार की शाम तक सीरम कंपनी के कोविशील्ड वैक्सीन शहर पहुंच सकती है। झारखंड की राजधानी में सुबह कोविशील्‍ड पहुंच गया है।

हालांकि, साकची स्थित जिला कुष्ठ विभाग परिसर में निर्माणधीन क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है। जिसके कारण वाकिंग कूलर व वाकिंग फ्रीजर भी नहीं लग सका है। इसे लेकर सवाल उठ रहा है कि बुधवार की शाम तक अगर क्षेत्रीय स्टोर तैयार नहीं हुआ तो वैक्सीन कहां रखा जाएगा। हालांकि, वैक्सीन रखने के लिए साकची स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में पर्याप्‍त जगह है। इसलिए पदाधिकारियों को वैक्सीन रखने की चिंता नहीं है। फिर भी बुधवार की शाम तक क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर को हर हाल में तैयार करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि मंगलवार की रात 12 बजे तक थी। इस दौरान लगभग आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिन्हें बारी-बारी से टीका दिया जाएगा। वहीं, जो कर्मचारी छूट गए उनके लिए अभी तक कोई नया दिशा-निर्देश नहीं आया है। ऐसे में उनको अब रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या है। यानी सात हजार कर्मचारी रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए हैं।

वहीं, बुधवार से फ्रंट लाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। इनमें प्रशासनिक पदाधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, मीडियाकर्मी, चेकनाका पर तैनात सभी तरह कर्मचारी सहित अन्य शामिल होंगे। इनकी संख्या लगभग तीस हजार आंकी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पूरा फॉर्मेट भरना होगा। इसमें थोड़ा भी गड़बड़ी होने पर रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा। इसके लिए ईमेल आईडी cs.psinghbhum@gmail.com या drchopsinghbhum1@gmail.com पर पूरा विवरण भेज सकते हैं।