बॉलीवुड में जबसे ड्रग मामला सामने आया है तब से कोई ना कोई बी टाउन के सेलेब का नाम इसमें शामिल होता जा रहा है। अब बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने सैंडलवुड ड्रग्स मामले में फरार आरोपी आदित्य अल्वा (Aditya Alwa ) को गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य अल्वा बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi ) के साले हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अल्वा को सोमवार रात चेन्नई में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि 4 सितंबर को कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अल्वा दिवंगत मंत्री जीवराज अल्वा और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साले हैं । वह उन अन्य 15 लोगों में शामिल हैं, जिनका नाम ड्रग स्कैंडल में सामने आया है । हाई-प्रोफाइल फैमिली बैकग्राउंड से आते हुए आदित्य की मां नंदिनी अल्वा भी राज्य में एक जानी-मानी हस्ती हैं ।वह कन्नड़ एक्टर्स से जुड़े मामले के 12 आरोपियों में शामिल हैं। अल्वा तभी से फरार चल रहे थे।
सितंबर 2020 में सीसीबी पुलिस ने उत्तरी बेंगलुरु के हेब्बल में अल्वा के आवास पर छापा मारा था। इससे पहले उसने अल्वा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। अक्टूबर 2020 में पुलिस ने अल्वा की तलाश में ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा तो सीसीबी ने ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा और आदित्य की बहन को नोटिस देकर इस मामले में जांच में शामिल होने को कहा।
पुलिस के मुताबिक आदित्य आरोपी नंबर 6 है। अब उसे पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया गया है और आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत की मांग के लिए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों से पुलिस ने इस मामले (Drug Case )में कन्नड़ अभिनेत्रियों रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना और रियाल्टार राहुल थोंसे को गिरफ्तार किया है ।