उपराष्ट्रपति ने कहा – किसानों और सरकारों के बीच हमेशा संवाद होना चाहिए, उनकी समस्याओं को राजनीति से न जोड़ा जाए

    257

    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू गुरुग्राम में सर छोटू राम के दिए गए भाषणों और लेखन के संकलन का वॉल्यूम जारी करते हुए उन्हें उनके कार्यों की तारीफ की। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी सरकारों को किसानों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करना चाहिए और उन्हें लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही किसानों और सरकार के बीच संवाद कायम रहना चाहिए। किसी भी स्थिति में किसानों की समस्याओं को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। जब भी किसानों को वोट बैंक के रूप में देखा जाता है तो स्थिति विस्फोटक होती है। 

    मोदी ने किया 64 फुट प्रतिमा का अनावरण
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में हरियाणा के सांपला में सर छोटूराम की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था  कि उनका कद और व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि सरदार पटेल ने छोटूराम को याद किया करते थे। एक बार सरदार पटेल ने उनके बारे में कहा था कि आज चौधरी छोटूराम जीवित होते तो पंजाब की चिंता हमें नहीं करनी पड़ती, छोटूराम जी संभाल लेते। पीएम मोदी ने कहा कि सर छोटूराम का किसान और देश में काफी अहम योगदान है।