IT की सर्च के बाद सोनू सूद का पहला ट्वीट -” कैप्शन में लिखा- ‘कर’ भला, हो भला “…

543

अपने चाहने वालों के बीच एक मसीहा के रूप में जाने जा रहे हैं. एक्टर ने बीते साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन अब एक्टर अपने नेक काम की जगह टैक्स चोरी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. गंभीर आरोपों के बीच एक्टर ने अपनी फाइनली चुप्पी तोड़ दी है.

हाल ही में दरअसल आयकर विभाग (Income Tax) ने सोनू सूद पर इनकम टैक्स की चोरी करने का आरोप लगाया है. बीते बुधवार को आयकर विभाग ने सोनू के 6 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी (Tax Evasion) का आरोप लगाया है. अब सोनू ने पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया है कि उनके साथ लोगों की दुआएं हैं.

सोनू सूद ने टैक्स चोरी के आरोप के बीच किया पोस्ट
सोनू सूद ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है’.

सोनू सूद ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती है, समय खुद ऐसा करता है. मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से देश के लोगों की सेवा कर सका हूं. मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपये ने जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए काम किया.

एक्टर ने आगे लिखा है कि इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने एड देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी कहा है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े. मैं कुछ मेहमाहों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था. अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं, कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा जय हिंद.

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को एक्टर और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का गंभीर आरोप लगाया था. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. इतनी ही नहीं एक्टर पर आरोप लगाया गया है कि जब आयकर विभाग ने उनके और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छापा मारा, तो यह पाया गया कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दिखाया है।