वाराणसी में 20 हजार के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सोमवार को 4010 जांच रिपोर्ट में कुल 96 कोरोना पाजिटिव

201

दिसंबर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि का क्रम जारी है। सात दिसंबर तक जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19768 हो गई। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए विभाग ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग व सर्विलांस कार्य को पूरी क्षमता के साथ करने का निर्देश दिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 94.57 फीसद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

बीएचयू लैब से सोमवार को प्राप्त 4010 जांच रिपोर्ट में कुल 96 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 102 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोविड हास्पिटल बीएचयू में इलाज के दौरान मंहुआडीह निवासिनी 53 वर्षीय व अर्दली बाजार निवासिनी 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी के साथ जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 322 हो गया है, जो कुल संक्रमितों का महज 1.62 फीसद है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो संक्रमण दर में 0.43 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 30 नवंबर को 4277 सैंपल की जांच में 1.96 फीसद यानी 84 व सात दिसंबर को 4010 सैंपल में 2.39 यानी 96 संक्रमित मिले।

कोराना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि के बीच सीएमओ डा. वीबी सिंह ने पूरी क्षमता के साथ सैंपलिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है। कहा कांटेक्ट ट्रेसिंग में कम से कम 25 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। संक्रमित की सूचना मिलते ही आरआरटी टीम तत्काल उसके घर जाएं और वहां पर पहले, चौथे और सातवें दिन जरूर विजिट करें। इसमें किसी को कोई परेशानी हो तो वह तत्काल शिकायत करें।