महाराष्ट्र ने देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन की दोनों डोज देने का बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 12 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण

204
India vaccination update

महाराष्ट्र ने एक बार फिर बड़ा रिकार्ड बनाया है. वैक्सीन की दोनों डोज देने में महाराष्ट्र देश में नंबर वन पर है.  शनिवार (4 सितंबर) को एक दिन में 12 लाख 6 हजार 327 लोगों की वैक्सीन दी गई. इस तरह राज्य में वैक्सीनेशन मुहिम के तहत अब तक दी गई वैक्सीन की कुल डोज की संख्या 6 करोड़ 27 लाख से ज्यादा हो गई है. देश में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र ने यह रिकॉर्ड बनाया है.

राज्य में 21 अगस्त को एक ही दिन में 11 लाख 4 हजार 464 लोगों को वैक्सीन देकर महाराष्ट्र ने अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. शनिवार महाराष्ट्र ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नई ऊंचाई हासिल कर ली. शनिवार को वैक्सीनेशन मुहिम के तहत 12 लाख 6 हजार 327 लोगों को वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन प्रोग्राम का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग के सभी घटकों का हाथ है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कीर्तिमान स्थापित होने के बाद यह कहा.

महाराष्ट्र में अब तक कुल 6 करोड़ 15 लाख 16 हजार 137 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर है. कोरोना रोधी वैक्सीनेशन से जुड़ी शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 1 करोड़ 71 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

इस बीच शनिवार को राज्य में 4 हजार 130 नए कोरोना केस सामने आए और 2 हजार 506 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए. इसी तरह  शनिवार को राज्य में 64 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस तरह भले ही यह कहा जा रहा हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद हर रोज एक अच्छी खासी तादाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है. साथ ही यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना के नए केस लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद से ज्यादा सामने आ रहे हैं.