शमशेरा से अभिनेत्री वाणी कपूर का लुक हुआ जारी

303
shamshera vaani kapoor
shamshera vaani kapoor

फिल्म शमशेरा से पहले रणबीर कपूर का लुक रिलीज़ किया गया, फिर कल संजय दत्त का. धीरे-धीरे करके फिल्म की परते दर्शको के सामने आ रहीं है. फिल्म के ट्रेलर से पहले आज फिल्म की लीड हीरोइन वाणी कपूर का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, ‘वह अथक है और उसके पास सोने का दिल है। वह सोना है! शमशेरा ट्रेलर 24 जून को रिलीज होने वाला है। 22 जुलाई को अपने नजदीकी थिएटर में #YRF50 के साथ शमशेरा का जश्न मनाएं।’ बता दें कि इस फिल्म में वाणी कपूर सोना का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।