उत्तराखंड में आज 305 नए संक्रमित मिले, तीन महीने बाद एक भी मौत नहीं

236

कोरोना काल के तीन महीने बाद उत्तराखंड में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत थमने से सरकार व स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। पहली बार प्रदेश की रिकवरी दर 92 प्रतिशत पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 305 संक्रमित मामले मिले हैं, वहीं 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61566 हो गई है। इसमें 56529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक प्रदेश में 1009 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने प्रदेश में एक ही दिन में 10 से ज्यादा मौतें हो रही थी।

इससे लोगों में भय बढ़ने के साथ ही सरकार भी चिंतित थी। कोरोना का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों के साथ मौतें रोकने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत में कमी आई है। तीन महीने के बाद प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। ऐसी स्थिति 26 जुलाई को थी, जब एक दिन में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी। 

आज सबसे ज्यादा देहरादून में 78, नैनीताल, पौड़ी में 33-33, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व टिहरी में 24-24, चमोली में 22, रुद्रप्रयाग में 21, पिथौरागढ़ में 14, बागेश्वर में 10, उत्तरकाशी व अल्मोड़ा में आठ-आठ और चंपावत जिले में छह कोरोना संक्रमित मिले हैं।