Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

    299
    Uttrakhand Election Result 2022

    उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seats) के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान आ रहे हैं और दोपहर तक यह स्थिति साफ हो जाएगी कि इस सूबे में कौन-सी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. सूबे के कुमाऊं मंडल में 29 सीटें और गढ़वाल मंडल में 41 विधानसभा सीटें हैं.

    पिछले विधानसभा चुनाव में सूबे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 57 सीटें और कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. वहीं बीएसपी खाता भी नहीं खोल पाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे. इस बार हरीश रावत रामनगर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ रहे हैं.

    कुछ सीटें बेहद हॉट हैं जिनमें बीजेपी का गढ़ चौबट्टाखाल भी शामिल है. यहां से सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की किस्मत दांव पर लगी है. जबकि, हरिद्वार शहर सीट बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और यमकेश्वर सीट से बीजेपी की रेनू बिष्ट और कोटद्वार सीट से ऋतु खंडूरी की किस्मत दांव पर है.