UP Election Result : BJP 271 पर आगे, सपा को 124 सीटों पर बढ़त, BSP ने कांग्रेस को पछाड़ा

419
ELECTION RESULT 2022

Uttar Pradesh Elections Results 2022:

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं। भाजपा ने शुरुआती रुझान में पार किया स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा, भाजपा को 230 तथा सपा को 103 सीट पर बढ़त मिली है

8 बजे से वोटों की गिनती शुरू अभी तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, सपा हाफ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लगभग दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सारी निगाहें चुनाव नतीजों पर टिक गई हैं। राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज को घोषित किए जाएंगे। आज के नतीजों के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है। फिर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी अपनी सीट वाराणसी दक्षिण पर पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कामेश्वर दीक्षित आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी 220 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 90 के आंकड़े से भी पीछे है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी.

रुझानों में कैराना और से सपा गठबंधन आग
कैराना सीट पर सपा नेता नाहिद हसन 1955 से आगे
शामली की थानाभवन सीट पर पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा को मामूली बढ़त
बागपत की छपरौली सीट पर गठबंधन प्रत्याशी प्रो अजय कुमार 4609 मतों से आगे

UP Poll Results: सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य को मिली टक्कर
उत्तर प्रदेश के सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है

UP Elections Result: रुझानों में बीजेपी को 200 के पार
यूपी चुनाव के रुझानों में बीजेपी को 200 के पार पहुंच गई है वहीं बहुमत, सपा ने 82 सीटों पर बढ़त बनाई है