पूजा भट्ट ने ‘गंगुबाई’आलिया की करी तारीफ़, कहा ‘कि पहले एक लड़की थीं और अब वह एक महिला हैं’

274
Alia Bhatt and Pooja Bhatt

आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी पिछले महीने रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं कमाई भी फिल्म की शानदार हो रही है. कई सेलेब्स ने भी फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दिए थे. अब फिल्म को लेकर आलिया की बहन पूजा भट्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया है. पूजा ने बताया कि उन्होंने आलिया की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा था और उस वक्त थिएटर में दर्शकों का कैसा रिएक्शन था, उसे देखकर वह हैरान हो गई थीं.

पूजा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वैसे आप मल्टीप्लेक्स ऑडियंस से दर्शकों के सीटी बजाना और चिल्लाना एक्सपैक्ट नहीं करते हैं, लेकिन गंगुबाई देखते वक्त मैंने वहां लोगों को सीटी बजाते, चिल्लाते हुए थिएटर में देखा. पूजा ने कहा कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने प्रूव कर दिया कि आलिया ने एक मार्क को हिट कर दिया है. पूजा ने ये भी कहा कि आलिया पहले एक लड़की थीं और अब वह एक महिला हैं और इसमें वह शानदार हैं.’

पूजा के इस स्टेटमेंट से पक्का उनकी बहन आलिया भट्ट खुश हो जाएंगी. वैसे बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड तो 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. वहीं भारत में फिल्म ने अब तक 99.64 करोड़ की कमाई कर ली है. तो भारत में फिल्म 100 करोड़ कमाने ही वाली है. वैसे बता दें कि कोविड के दौरान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी बन गई है. इससे पहले जितनी फिल्में रिलीज हुई थीं उनकी कमाई ज्यादा अच्छी नहीं हो पाई थी.

हाल ही में संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को लेकर कहा, ‘आलिया की जो फिल्म में परफॉर्मेंस है वो आगे के 50-100 साल तक सेलिब्रेट की जाएगी. ये आलिया भट्ट हैं जिन्होंने अपने कंधे पर फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया.’

आलिया के बारे में बता दें कि वह अब हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वह फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ वंडर वुमन एक्ट्रेस गैल गैडोट भी नजर आएंगी. फिल्म को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं. वैसे आलिया इसके अलावा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आने वाली हैं. इसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल में हैं.