बलिया में बारिश ने सड़कों का किया बुरा हाल, कैमरे में कैद हो गया हादसा !

163
ballia viral video
ballia viral video

यूपी के बलिया जिले में बारिश के बाद सड़कों की हालत की कितनी खतनाक और घातक साबित हो सकती है उसको दिखाता एक मंज़र विडियो कैमरे में कैद हो गया है. अब इसे इत्तेफाक कहें या सरकारी विफलता को सामने लाने को उत्सुक किस्मत कि जब एक व्यक्ति रिपोर्टर को बता रहा था कि रोज सड़क पर 20 से अधिक रिक्शा पलट जाते हैं, तभी कैमरे के सामने ही ई-रिक्शा पलट गया. आप भी देखे विडियो:

आपको बता दे बलिया जनपद के बलिया बांसडीह मार्ग का निर्माण पिछले 8 वर्षो से चल रहा है. रोड का काम पूरा न होने की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें बारिश का पानी भर गया है. एक स्थानीय नागरिक सड़क की दुर्दशा पर अपना दर्द बयां कर रहा था तभी कैमरे के सामने ही सवारियों से भरा एक ई रिक्शा पानी भरे गड्ढे में पलट गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here