बॉलीवुड गायक दलेर मेहँदी को 2003 मानव तस्करी केस में मिली ज़मानत

334
daler mehndi
daler mehndi

बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी को अदालत से बड़ी राहत मिली है. साल 2003 के मानव तस्करी केस में सिंगर दलेर मेहंदी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है. गौरतलब है कि पटियाला कोर्ट ने सिंगर को दो साल कैद की सजा सुनाई थी. दलेर मेहँदी को 14 जुलाई को कोर्ट की तरफ से 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद से पटियाला जेल में रखा गया था.

पार्शव गायक दलेर मेहंदी के खिलाफ यह केस साल 2003 का है. सिंगर और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ कुल 31 मामले दर्ज किए गए थे. पटियाला पुलिस ने मेहंदी ब्रदर्स के खिलाफ बख्शीश सिंह नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दोनों भाइयों ने अवैध रूप से अमेरिका भेजने में मदद करने के लिए उससे रकम वसूली थी, लेकिन ऐसा करने में वे नाकाम रहे. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि दलेर मेहँदी ने उसे कनाडा ले जाने के लिए भी पैसे लिए थे.