अमेरिका में इंडियन एंबेसी के बाहर खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, भारतीय पत्रकार पर किया हमला..

133

वाशिंगटन में भारतीय पत्रकार ललित झा पर खालिस्तानी समर्थकों ने शनिवार को हमला किया. उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. ललित झा जब शनिवार दोपहर को वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के एक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, तो कुछ उग्र लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. इसके बाद झा ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ललित झा की रक्षा की. ललित झा ने रविवार को यूएस सीक्रेट सर्विस को उनकी रक्षा करने और अपना काम करने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.

खालिस्तानी समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडे मारे

दरअसल इस घटना के बारे में रविवार को ट्वीट करके जानकारी देते हुए ललित झा ने कहा कि ‘खालिस्तानी समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडे मारे.’ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो भी शेयर किया. झा ने कहा कि ‘अगर सीक्रेट सर्विस ने मौके पर उनकी सुरक्षा नहीं की होती तो वे अस्पताल से यह सब लिख रहे होते.’ झा ने कहा कि ‘एक शख्स ने डंडों से मेरे बाएं कान पर वार किया. इसके कारण मुझे 911 पर फोन करना पड़ा और 2 पुलिस वैन मौके पर पहुंच गईं.’ झा ने कहा कि ‘एक मौके पर तो मुझे बहुत ज्यादा खतरा महसूस हुआ था.’