शाहिद कपूर की फर्जी ने मचाया धमाल, पंचायत-2 और मिर्जापुर से निकली आगे..

126
farzi
farzi

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फर्जी OTT पर खूब धमाल मचा रही है। फर्जी OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है। 10 फरवरी से अब तक फर्जी ने 37 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स पूरे कर लिए हैं, और इसी के साथ उसने अजय देवगन की वेब सीरीज रुद्र, और पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। फर्जी में शाहिद के अलावा राशि खन्ना, के के मेनन, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालकर और कुब्रा सेत मुख्य भूमिका में हैं।

यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की फर्जी सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है। फर्जी एक स्ट्रीट आर्टिस्ट की कहानी है, जो सिस्टम और गरीबी से तंग आकर जुर्म का रास्ता अपनाता है और नकली नोट बनाना शुरू कर देता है। सीरीज में 30-40 मिनट के आठ एपिसोड हैं, जिनकी शूटिंग में करीब आठ हफ्ते का समय लगा है। यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है।