UPI सर्वर ने आज खूब सताया, पेमेंट पूरा नहीं होने से परेशान हुए लोग

224
UPI server down

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सर्वर रविवार को कई यूजर्स के लिए डाउन रहे. इससे उपभोक्ताओं को फोनपे, गूगल पे (Google Pay) और Paytm जैसे प्रमुख यूपीआई APP के माध्यम से लेनदेन में दिक्कतें आईं. शिकायत दर्ज करने के लिए यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लिया.

इस साल यह दूसरी बार है जब UPI सर्वर डाउन हुआ है. इससे पहले 9 जनवरी को भी उपभोक्ताओं ने सर्वर डाउन की शिकायत की थी. NPCI ने हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ट्वीट या आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

बता दें कि UPI एक रियल-टाइम भुगतान प्रणाली है. भारत के रिटेल लेनदेन के 60 फीसदी से ज्यादा ट्रांजेक्शन इसी सर्विस पर निर्भर है. इस सर्विस की मदद से छोटे से छोटे पेमेंट भी तेजी से होते हैं. UPI की मदद से अकेले मार्च के महीने में ही देश में 540 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए. इनमें करीब 9.60 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया. मौजूदा समय पर UPI के जरिए ज्यादातर पेमेंट कम मूल्य के ही होते हैं. देश में 75 प्रतिशत UPI पेमेंट में 100 रुपये से कम की रकम का लेनदेन होता है.