Lakhimpur Kheri Violence: सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर

200
cropped-Ashish-Mishra.jpg

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा ने सरेंडर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा ने सरेंडर कर दिया है. बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करते हुए एक हफ्ते के भीतर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. मालूम हो कि बीते 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत द्द कर दी और उन्हें एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा था.

न्यायालय ने कहा कि पीड़ितों को जांच से लेकर आपराधिक मुकदमे की समाप्ति तक कार्यवाही में हिस्सा लेने का ‘निर्बाध’ अधिकार है. शीर्ष अदालत ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ‘पीड़ितों’ को निष्पक्ष एवं प्रभावी तरीके से नहीं सुना गया, क्योंकि उसने (उच्च न्यायालय ने) ‘साक्ष्यों को लेकर संकुचित दृष्टिकोण अपनाया.’