जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

340
Pulwama Encounter

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है. कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से बताया गया कि मारे गए तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान जारी है।

इससे पहले कश्मीर जोन के IGP विजय कुमार ने बताया था कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी फंसे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here