उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में इस साल भी नहीं बढ़ेगी फीस, राज्य सरकार का फैसला

440
cm yogi on Ramnavami Violence
cm yogi on Ramnavami Violence

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने निजी स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी राज्य के सभी बोर्डों के निजी माध्यमिक स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाए जाने का आदेश दिया है. राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस साल भी फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है और इसके पीछे कोरोना के बढ़ते मामलों को कारण बताया है. राज्य सरकार के आदेश के तहत अब निजी स्कूल वर्ष 2019-20 में तय फीस स्ट्रक्चर के आधार पर ही फीस ले सकेंगे. वहीं राज्य सरकार ने लगातार तीसरे साल फीस नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत दी है.

राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और राज्य में भी व्यवसायिक गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है. वहीं राज्य सरकार ने निजी स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है. राज्य की अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी निजी माध्यमिक स्कूलों द्वारा फीस नहीं बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में फीस नहीं बढ़ाई गई और अब तीसरे साल भी निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे. राज्य सरकार का ये फैसला यूपी बोर्ड, सीबीबीएसई और सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के निजी स्कूलों पर लागू होगा.