बीजेपी नेता के साथ बंद कमरे में हुई ओम प्रकाश राजभर की मीटिंग, सियासी अटकले हुई तेज़

453
om prakash rajbhar
om prakash rajbhar

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के चुनाव के ऐलान के बाद राज्य का सियासी तापमान एक बार फिर गर्मा गया है. राज्य में एक बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने सियासी अटकलों को तेज कर दिया है. क्योंकि राज्य में चर्चा है कि राजभर एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजभर की बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने शनिवार को मुलाकात हुई. हालांकि इस मुलाकात का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन राज्य में इस बात की अटकलें शुरू हो गई हैं कि ओमप्रकाश राजभर को फिर से बीजेपी के साथ आ सकते हैं. हालांकि इससे पहले भी राजभर की दयाशंकर सिंह से मुलाकात हो चुकी है.

असल में पिछले दिनों ही ओपी राजभर ने भागीदारी मोर्चा को झटका देते हुए समाजवादी पार्टी के साथ करार किया था और बीजेपी पर जमकर हमले किए थे. वहीं अब उनकी बीजेपी नेता के साथ बैठक के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इस मामले में कुछ बयान नहीं दिया गया है. वहीं राज्य में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने भी लखनऊ में दावा किया था कि सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से बीजेपी के साथ आएंगे और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. निषाद ने कहा उनके सलाहकार उन्हें बार बार नुकसान पहुंचा रहे हैं.