लखनऊ: UP Police और unacademy में साइन हुआ एमओयू, चयनित बच्चो को मिलेगी निशुल्क शिक्षा और कोर्स में छूट

268
UP Police signed MOU
UP Police signed MOU

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए शुक्रवार को यहां भारत के सबसे बड़े शिक्षण मंचों में से unacademy समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू पर यूपी पुलिस की ओर से पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर के इंस्पेक्टर जनरल एसके भगत और unacademy ग्रुप की ओर से सुमंत डे ने हस्ताक्षर किए।

यूपी पुलिस द्वारा साझा किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है कि यह एमओयू कक्षा 9 से ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए अपने स्कूल की परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त में मददगार साबित होगा। इस योजना के तहत, 1000 लड़कियों सहित कुल 2500 छात्रों को कक्षाओं के मुफ्त सदस्यता के लिए नामांकित किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के सभी बच्चे 50% शुल्क पर इसके सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र होंगे.