श्रीलंकाई राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन जारी, उग्र प्रदर्शन के चलते गोटाबाया ने छोड़ा घर

146
Sri lanka
Sri lanka

श्रीलंका में चल रहे देश के सबसे बड़े सरकार विरोधी मार्च में से एकत्र हुए हजारों लोगों को नियंत्रित करने के लिए श्रीलंकाई पुलिस द्वारा वाणिज्यिक राजधानी में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे जाने के कुछ ही समय बाद इस घटनाक्रम की सूचना दी गई कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को कथित तौर पर अपने सरकारी आवास से भाग गए क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो में उनके घर को घेर लिया था।

गौरतलब है कि श्रीलंका इस समय आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुज़र रहा है. देश भर से बसों, ट्रेनों और ट्रकों में भरे हजारों प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक संकट में देश को ले जाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये. प्रदर्शनकारी कोलंबो की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने काले और राष्ट्रीय झंडे उठाए और राष्ट्रपति के खिलाफ नारा लगाया की “गोटा घर जाओ”.