UP News : उत्तर प्रदेश में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश..

299

इस माह हुई बारिश ने भले ही गर्मी से लिए हमें बचाया हो , लेकिन इन दिनों पद रही गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। ऐसे में ये गर्मी बच्चों के लिए काफी नुकसान दायक साबित होने वाली है। बच्चो के स्वस्थ का ख्याल रखते हुए, यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ग्रीष्मकालीन छुट्टी का एलान किया गया है। इसको लेकर यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया है।

ग्रीष्मकालीन छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की तरफ से ग्रीष्मकालीन छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार, सरकारी व् गैरसरकारी स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखा जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू होगा। यह आदेश राजधानी लखनऊ के अलावा गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया, हरदोई, नोएडा, गाजियाबाद, संभल जिले के स्कूलों के लिए मान्य होगा।