University of Lucknow की स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

428
lucknow university

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर एनईपी 2020 लागू होने के बाद पहले सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय समेत लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई के सम्बद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बीए, बीएसएसी, बीकॉम और बीएचएससी के पहले सेमेस्टर का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं दोपहर की पाली में 2 से पांच बजे तक 29 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी। बीकॉम पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक होंगी। बीकॉम की परीक्षाएं भी दोपहर की पाली में होंगी। बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होकर 28 अप्रैल तक होंगी। बीएससी होम साइंस की परीक्षाएं 29 मार्च से 8 अप्रैल तक दोपहर दो पांच बजे की पाली होंगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि स्नातक में एनईपी के तहत शामिल हुए छात्रों की ये पहली परीक्षा है। लखनऊ व अन्य जनपदों में विश्वविद्यालय से सम्ब्द्ध कॉलेजों के एक लाख 25 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।