22 साल पुराने हत्या के मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की अदालत से अपील, केस को कर दिया जाए इलाहाबाद स्थानांतरण

142
ajay mishra teni
ajay mishra teni

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने 22 साल पुराने हत्या के एक मामले में उनके खिलाफ दाखिल राज्य सरकार की अपील को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से प्रधान पीठ इलाहाबाद ट्रान्सफर की मांग की है।

अपील पर सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि केस ट्रांसफर की मांग सम्बंधी उनका प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष दाखिल किया जा चुका है। इस पर अपील की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 सितम्बर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने सरकार की अपील पर पारित किया।

आपको बता दे कि 8 जुलाई सन 2000 को तिकुनिया कस्बे में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रहे प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अजय मिश्र टेनी समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.