जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बुलाई सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला, बाहर से आये लोगों को मिले मतदान के अधिकार का होगा विरोध

192
jammu kashmir all party meeting
jammu kashmir all party meeting

जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने बाहर से आये लोगों को मिले मतदान के अधिकार के कानून का विरोध किया है. पूर्व सीएम डॉ फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी जिसमें फैसला लिया गया है कि जम्मू-कश्मीर में प्रवासी लोगों के लिए मतदान के अधिकार का विरोध किया जाएगा. ऑल पार्टी मीटिंग पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई जिसमें PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम लोग इस मामले को कोर्ट में भी चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर सर्वदलीय बैठक में एनसी, पीडीपी, भाकपा, सीपीआईएम, कांग्रेस, शिवसेना भी शामिल रहीं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार द्वारा संशोधित वोटर लिस्ट में जम्मू-कश्मीर में रहने वाले प्रवासी लोगो को वोटर्स की बात कहे जाने के बाद पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी।