केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, कोरोना वायरस और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

    507

    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार सुबह होगी। बैठक में कोरोना वायरस और किसान समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में किसानों का मुद्दा प्रमुख रूप से छाए रहने का अनुमान है। 

    बता दें कि वार्ता से ठीक एक दिन पहले ही सरकार और किसानों के बीच बैठक बेनतीजा रही। गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसान नेताओं की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। किसान सभी तीन कानूनों को निरस्त करने पर अड़े रहे। 

    इसके साथ ही किसानों ने 9 दिसंबर को होने वाली वार्ता से हटने का फैसला किया। अब किसान नेता सिंघु बॉर्डर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।