उत्तर प्रदेश में होली के लिए दो दिन का अवकाश, तीन दिन के बाद खुलेंगे सरकारी ऑफिस, स्कूल और बैंक

218
Holi holiday for two days in UP

रंगों के त्योहार होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में होली का अवकाश रहेगा।

प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की सूची में 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया था। चूंकि प्रदेश में इस साल होली का त्योहार 18 और 19 मार्च को मनाया जाना है, इसलिये सरकारी कार्यालयों में दो दिन होली की छुट्टी रहेगी। शुक्रवार और शनिवार को होली का अवकाश घोषित होने के बाद अब राज्य में स्कूल,दफ्तर और बैंक तीन दिन बंद रहेंगे और सोमवार यानी 21 मार्च को बैंक और राज्य सरकार के दफ्तरों के ताले खुलेंगे।