मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया याद

418
Punjab new ministers oath ceremony

आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में उन्‍हें सीएम पद की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे. आज के समारोह में सिर्फ मान ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि मेरे लिए खटकड़ गांव कोई नया नहीं है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. पंजाब में विकास के लिए बहुत काम करना है.

भगवंत मान ने कहा कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है, जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं. खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोजगार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को सुबह से राज्य के कई स्थानों से आम आदमी पार्टी के समर्थक खटकड़ कलां पहुंचने लगे. पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं. समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और इस आयोजन के लिए महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया. मान ने समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के लोगों को आमंत्रित किया था और कहा था कि राज्य के तीन करोड़ लोग भी उनके साथ शपथ लेंगे.

क्‍यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए’
भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे. उन्‍होंने यहा शायराना अंदाज में कहा, ‘इश्‍क करना सबका पैदाइशी हक है, क्‍यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए.’

शपथ ग्रहण में शामिल हुईं भगवंत मान की पूर्व पत्‍नी और बच्‍चे
भगवंत मान के समारोह में शामिल होने के लिए उनकी मां और पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत आए. इसके अलावा दोनों बच्चे सीरत कौर मन्ना (21) और दिलशान मन्ना (17) भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर 2015 में अलग हो गए थे, जिसके बाद दंपति के बच्चे अपनी मां के साथ अमेरिका चले गए.