नया विवादित कानून का पालन नहीं करने पर ट्विटर, पिनट्रेस्ट पर तुर्की ने लगाया विज्ञापन प्रतिबंध

442
Twitter
Twitter

तुर्की ने नया विवादित कानून का पालन नहीं करने पर ट्विटर, पिनट्रेस्ट और पेरिस्कोप जैसी सोशल मीडिया कंपनियों पर विज्ञापन प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, इस कानून के तहत सोशल मीडिया कंपनियों के लिए तुर्की में कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करना जरूरी है।

मानवाधिकार व मीडिया स्वतंत्रता के पक्षधर समूहों ने इसे सोशल मीडिया पर जबरन सेंसरशिप करार दिया है। इससे पहले, कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार ने फेसबुक से विज्ञापन प्रतिबंध हटा लिया था।

फेसबुक के अलावा लिंक्डइन, यूट्यूब, टिकटॉक, डेलीमोशन और रूसी सोशल मीडिया साइट वीकोंटाकटे तुर्की में कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने पर सहमति जता चुके हैं। तुर्की के आधिकारिक गजट में ट्विटर, उसके लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप और तस्वीरें साझा करने वाले नेटवर्क पिनट्रेस्ट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई थी।

संचार व इन्फ्रास्ट्रक्चर के उपमंत्री ओमेर फातिह सायन ने कहा, हमें उम्मीद है कि ट्विटर व पिनट्रेस्ट ने जल्द ही प्रतिनिधि घोषित करने को आवश्यक कदम उठाएंगे। अगर वह प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करते हैं तो उनके बैंडविड्थ में कटौती करना हमारा अंतिम विकल्प होगा। हालांकि प्रतिबंध को लेकर फिलहाल ट्विटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।