Corona update: कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में सामने आए 15,223 नए मामले, 151 लोगों की गई जान

463
corona cases today

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस के आगे इलाज करा रहे 151 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,10,883 हो गई है। वहीं एक दिन 151 मरीजों ने इस वायरस से जान गई है और कुल मरने वाले मरीजों की संख्या 1,52,869 हो गई है।