Toyota कंपनी, भारत में कारोबार नहीं बढ़ाएगी, टैक्स बहुत ज्यादा लेती है सरकार

255

टोयोटा मोटर्स कॉरपोरेशन ने भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने पर रोक लगाई है. कंपनी ने इसके लिए भारत में ज्यादा टैक्स को जिम्मेदार बताया है. कंपनी का यह कदम सरकार के लिए बड़ा झटका है. टोयोटा की स्थानीय यूनिट टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन ने कहा कि सरकार कार और बाइक पर ज्यादा टैक्स वसूलती है.

विश्वनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा कि यहां आने और पैसा निवेश करने के बाद हमें जो संदेश मिला वो यह है कि हमें आपकी जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कोई टैक्स रिफॉर्म्स ना होने की वजह से कंपनी भारतीय बाजार से नहीं निकलेगी लेकिन अपना कारोबार नहीं बढ़ाएगी.
टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक है. इसने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत 1997 में की थी. इसकी लोकल यूनिट में जापानी कंपनी की 89 फीसदी हिस्सेदारी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के डाटा के मुताबिक, अगस्त 2020 में कंपनी की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी सिर्फ 2.6 फीसदी रह गई है जो एक साल पहले 5