नेपाल की राजधानी काठमांडो में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4

370
earthquake-in-Arunachal Pradesh

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार सुबह नेपाल की राजधानी काठमांडू के निकट रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 48 किलोमीटर पूर्व (E) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 5:04 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार मामूली झटके महसूस किए जा रहे थे लेकिन बुधवार सुबह आए झटकों के बाद काठमांडू के लोग दहशत में नजर आ रहे हैं.