योगी शपथ-ग्रहण: कल आम जन के लिए शहीद पथ के आस-पास आवाजाही पर रोक, लखनऊ नहीं आ सकेंगे भारी वाहन

328
lucknow city

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर रोक रहेगी। पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक भारी (मालवाहक) वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। डीसीपी (ट्रैफिक) सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि शुक्रवार को आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद रहेगा। इसके चलते बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान बनाया गया है। 25 मार्च को सुबह सात बजे से बड़े वाहनों व नौ बजे से छोटे वाहनों को परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाने की व्यवस्था की गई है। 

समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य कई राज्यों से राज्यपाल, मुख्यमंत्री आ रहे हैं। जैसे ही कोई वीआईपी फ्लीट निकलेगी तीन से चार मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट के डोमेस्टिक यानी घरेलू टर्मिनल की पहली लेन वीआईपी वाहनों और उनके एस्कॉर्ट सुरक्षा के लिए आरक्षित कर दी गई है। इसके बाद दूसरी लेन में समर्थकों और वीआईपी के स्वागत में आने वाले प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे। इसलिए जो यात्री अपने निजी वाहनों या कैब से आएंगे उनको तीसरी लेन में या थोड़ी दूर पर उतरना पड़ सकता है। वैसे, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिक्कत न होने पाए इसके लिए अलग से सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। कानपुर रोड से मुड़ते समय ध्यान रहे कि एयरपोर्ट के लिए एक ही रास्ता खुला है। अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्यों के लिए बंद किया गया है।