तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन हुए कोरोना संक्रमित, घर में किया खुद को isolate

139

तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव हो गए है. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि मुझ में हलके फुल्के लक्षण दिख रहे है. में खुद को अपने घर पर ही isolate कर रहा हूँ. अगर आप में से कोई मेरे करीब आया है तो खुद की कोरोना जांच करा ले और मेडिकल एडवाइस ले. उन्होंने यह भी कहा कि वो एक्स्ट्रा केयरफुल भी थे.