अमेरिकी संसद में बढ़ा भारतीय समुदाय का दबदबा, चार सांसदों को मिली बड़ी जिम्मेदारी..

180
President Joe biden
President Joe biden

भारतीय मूल के चार सांसदों प्रमिला जयपाल, एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है जो अमेरिका की राजनीति में भारतीय समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

अमेरिका में अपने जीवन के सफर को शानदार बताया

दरअसल एक विज्ञप्ति के मुताबिक महिला सांसद प्रमिला जयपाल को आव्रजन पर अमेरिकी संसद के निचले सदन की शक्तिशाली न्यायिक समिति का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है नियुक्ति के बाद जयपाल ने कहा अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला के रूप में में आव्रजन पर सदन की उपसमिति की रैंकिंग सदस्य के रूप में सेवा देने का अवसर मिलने से सम्मानित महसूस कर रही हूं जयपाल ने कहा कि जब अमेरिका आई थी तब वह 16 वर्ष की थीं साथ ही उन्होंने अमेरिका में अपने जीवन के सफर को शानदार बताया।

देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी करने का प्रभार

वहीं भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति कोचीन पर नवगठित समिति का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है जो चीन की उन कार वालों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी जिससे अमेरिका और दुनिया को खतरा हो सकता है भारतीय अमेरिकी सांसद डॉक्टर एमी बेरा को खुफिया मामलों से जुड़ी सदन की एक शक्तिशाली संसदीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है द हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमिटी ऑन इंटेलिजेंस पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के कार्यालय नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के साथ-साथ सेना के खुफिया कार्यक्रमों सहित देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी करने का प्रभार है।

इसे भी पढ़े : पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भी सऊदी अरब का सहारा, कर्ज पर मांग रहा तेल

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अल्पसंख्यक मामलों के नेता हकीम अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की चयन समिति के रैंकिंग सदस्य के रूप में कृष्णमूर्ति की नियुक्ति की घोषणा की भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना को भी इस नई समिति का सदस्य बनाया गया है इसका गठन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन द्वारा 198 कांग्रेस में अमेरिका की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ आर्थिक तकनीकी व सुरक्षा संबंधी प्रतिस्पर्धा से निपटने उसकी जांच करने व नीति विकसित करने के उद्देश्य से किया है।