चीन से बढ़ेगा तनाव, ताइवान के पास पोजीशन लेने जा रही अमेरिकी सेना..

502
usa vs china
usa vs china

अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर तनातनी के हालात लंबे समय से बने हुए हैं हाल ही में अमेरिकी एयर फोर्स के सीनियर जनरल ने दावा किया कि 2 साल के बाद दोनों देशों में भीषण युद्ध होगा इस आशंका से तनाव की स्थिति में और इजाफा हो गया है इस बीच अमेरिकी सेना को प्रेस यूनाइटेड ताइवान के पास पोजीशन लेने जा रही है इस यूनिट्स का काम रिमोट आईलैंड पर लड़ाई को अंजाम देना है माना जा रहा है कि फिलीपीन और वाशिंगटन के बीच तनाव और बढ़ सकता है ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या युद्ध को लेकर एयर फोर्स अधिकारी की भविष्यवाणी होने जा रही है।

पहली यूनिट हवाई में मौजूद है

दरअसल इस महीने अमेरिकी रक्षा सचिव ने घोषणा की की ओकीनावा के जापानी दीप पर आधारित एक समुद्री तोपखाना समुंद्री लिटोरल रेजीमेंट के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा यह मॉडर्न खुफिया निगरानी और क्षमताओं व एंटी शिप से लैस होंगे यह यूनिट 12वीं मरीन लिटोरल रेजीमेंट भारत प्रशांत क्षेत्र के लिए प्लान की गई 3 समुद्री लिटोरल रेजीमेंट 2 में से दूसरी है 1 मार्च 2022 से सक्रिय है पहली यूनिट हवाई में मौजूद है सक्रिय होने के कुछ हफ्तों के भीतर तीसरी मरीन लिटोरल रेजीमेंट यूएस फिलीपीन सैन्य अभ्यास पॉलीटिकल में भाग ले रही थी।