IND vs SL : पहले T20 मैच के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया -24 फरवरी को श्रीलंका के सामने होगी ‘रोहित आर्मी

198
PALAYING 11

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब बारी श्रीलंका के साथ सीरीज की है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टी20 मैच लखनऊ में होगा। इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है। बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया की बस आती है और खिलाड़ी उसमें से उतरते हुए नजर आते हैं। सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दो मैच धर्मशाला में दो ही दिन के भीतर होंगे। सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया गया है। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए इनकी वापसी होगी।

भारतीय टीम के हौसले इस वक्त बुलंद हैं। भारत ने पहले वन डे सीरीज में वेस्टइंडीज को लगातार तीन मैचों में हराया, उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज के भी सारे मैच अपने नाम किए। वहीं श्रीलंका की टीम हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ टी20 खेलकर आई है, टीम को वहां लगातार मैच में हार मिली है, हालांकि टीम को आखिरी मैच में जीत मिली, इसलिए उसका सूपड़ा साफ होने से बच गया था। अब टीम इंडिया का अगला मिशन श्रीलंका सीरीज है, देखना होगा कि टीम इस सीरीज के दौरान कैसा प्रदर्शन करता है।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन)।

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल

टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु