टेलर स्विफ्ट ने कहा ‘महिलाओं ने इतने साल किया अपने अधिकार के लिए संघर्ष, इस फैसले ने सब छीन लिया’

224
taylor swift tweet
taylor swift tweet

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के गर्भपात को लेकर आये फैसले के बाद बवाल मचा हुआ है. शुक्रवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ) ने महिलाओं को गर्भपात का अधिकार देने वाले 50 साल पुराने अपने ही फैसले को पलट दिया है. इसी को लेकर मशहूर अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने मिशेल ओबामा का लेख शेयर करते हुए लिखा ‘ हम वहीँ है इससे मुझको डर लगता है – कि इतने दशकों के बाद लोगों ने अपने शरीर के लिए महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, आज के फैसले ने हमसे वह छीन लिया है।’