Stock Market Opening: निवेशकों में कम हुआ कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट का खौफ, सेंसेक्स 436 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 17 हजार के पार

515
SENSEX OPENING

आज बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद आखिरकार बाजार में रौनक वापस लौट आई है। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरियंट का डर निवेशकों में कम होने के चलते शुरुआती गिरावट तेजी में बदल गई। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 436.55 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 57,543.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एनएसई का निफ्टी 113.55 अंक या 0.67 फीसदी तेजी के साथ फिर से 17 हजार का आंकड़ा पा चुका है और 17,140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

बाजार शुरू होते ही 668 अंक टूटा था सेंसेक्स
गौरतलब है कि आज बाजार हरे निशान पर खुला अगले ही मिनट में धड़ाम हो गया। बाजार खुलते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 668 अंक की गिरावट के साथ 56,400 के स्तर पर पहुंच गया और एनएसई का निफ्टी 248 अंक टूटकर 16,900 तक लुढ़क गया। इसके बाद एक बार सेंसेक्स 725 अंक तक टूट गया था।   

शुक्रवार को 1687 अंक फिसला था सेंसेक्स
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप के बढ़ते प्रकोप के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1687.94 अंक या 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 509.80 अंक या 2.91 फीसदी टूटकर 17026.45 के स्तर पर बंद हुआ था।